पश्चिमी बंगालब्रेकिंग न्यूज़

West Bengal News ड्राइवर का बेटा बना एक्साइज इंस्पेक्टर

रिपोर्टर मोहम्मद खालिद खान कोलकाता पश्चिम बंगाल

कोलकाता इकबालपुर लेन मोहम्मद शकील खान खान के पुत्र मोहम्मद शकीब खान ने २०२३ ssc exam मे ३०३२ रैंक हासिल किया और उन्हे एक्साइज इंस्पेक्टर मे पोस्ट मिला है। उनके पिता शकील खान अपनी एक ५०७ ट्रक खुद से चलते हैं। साकिब की शिक्षा कोलकाता मे ही हुवी है । हैरानी की बात ये है की साकिब ने इस एग्जाम के बारे मे किसी को नही बताया था जब लिस्ट मे नाम आया तो साकिब ने अपनी मां से रोते हुए बताया कि मां मै इंस्पेक्टर हो गया हूं। बाद मैं तमाम घर वाले और रिस्तेदार खुश हो गए। साकिब ने बताया कामयाबी हासिल करने के लिए हौसला और हिम्मत और अल्लाह पाक पर यकीन होना चाहिए। कामयाबी खुद कदम चूमती है।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button