पश्चिमी बंगालब्रेकिंग न्यूज़राज्य
West Bengal News आम के मौसम में केले की बाजार फिकी
रिपोर्टर मोहम्मद खालिद खान कोलकाता पश्चिम बंगाल
कोलकाता केले के मंडी मंडी के व्यापारी एबीएस ग्रुप के डायरेक्टर अहमर सिद्दीकी ने बताया कि आम के चलते कोलकाता के बाजारों में केले की डिमांड काफी कम हो गई है जिससे केला व्यापारियों को काफी घाटे हो रहा है । इस साल आम की अच्छी खेती है बाजार में आम की कीमत सस्ती है इसलिए लोग आम ही खा रहे हैं कोलकाता में ₹20 से लेकर ₹50 तक आम उचित मूल्य पर उपलब्ध है। एबीएस के डायरेक्टर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि इस साल आम ज्यादा होने की वजह से जिससे केले के व्यापारियों को काफी घाटे का सामना करना पड़ रहा है