देशब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशसहायतास्वास्थ्य
Madhya Pradesh News जनसुनवाई में पहुंचे 110 आवेदक सबीना को ट्राईसाईकिल एवं विकराम को मिली बैसाखी

✍🏼 रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मण्डला मध्य प्रदेश
मण्डला जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने 110 आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में ग्राम केवलारी निवासी अनिल कुमार ने स्वास्थ्य उपचार हेतु सहायता राशि के लिए, ग्राम डिठौरी निवासी श्यामलाल ने वृद्धा पेंशन एवं राशन कार्ड बनवाने, ग्राम चरगांव निवासी धनीराम ने वनभूमि पट्टा दिलाने, ग्राम डुंगरिया निवासी समारू लाल मरावी ने गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने, ग्राम पंचायत खुर्सीपार के निवासियों ने शासकीय भूमि का अतिक्रमण हटवाने, ग्राम खम्हरिया के पोषक ग्राम ककनु के निवासियों ने पानी की समस्या के संबंध में, नर्मदा जी वार्ड मंडला निवासी आशीष जसवानी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं इलाज हेतु आर्थिक सहायता, ग्राम खलौड़ी निवासी पार्वती बाई ने मुख्यमंत्री संबल योजना से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, संयुक्त कलेक्टर श्री घोरमारे सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे

सबीना को मिली ट्राईसाईकिल, विकराम को बैसाखी
जनसुनवाई में ग्राम बहेलियाटोला मालीमोहगांव की अस्थिबाधित दिव्यांग सबीना ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया। इसी प्रकार जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम सिकोसी के अस्थिबाधित दिव्यांग विकराम मरावी ने भी आवेदन दिया था। सामाजिक न्याय विभाग की ओर से समग्र अधिकारी पीयूष पांडे ने बताया कि दिव्यांग सबीना उईके को ट्राईसाईकिल तथा दिव्यांग विकराम मरावी को बैसाखी प्रदान की गई।



Subscribe to my channel