Rajasthan News मंहगाई राहत शिविर कैंप ग्राम पंचायत झरवालों की ढाणी बसवा में सम्मापन हुआ।

रिपोर्टर सुमित कुमार बैरवा दौसा राजस्थान
मंहगाई राहत कैंप में मिली 25 वर्ष बाद मिली अपनी पहचान आज ग्राम पंचायत झरवालों की ढाणी में महंगाई राहत कैंप का समापन हुआ इस राहत कैंप में गुड्डी देवी का राजस्व रिकार्ड में नाम गलत होने के कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था आज कैंप में हाथो हाथ उपखंड अधिकारी डॉक्टर नवनीत कुमार ने संशोधन कर रिकॉर्ड उपलब्ध करवाया। काफी वर्षों से चल खातेदारी भूमि में लंबे समय से चल रहे विवाद को तहसीलदार महोदया रश्मि शर्मा द्वारा आपसी समझाईस कर समझौता करवाया गया।ब्लॉक विकास अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि इस कैंप में राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है आज इस शिविर में 325 लाभार्थियों को 643 गारंटी कार्ड का वितरण किया गया । शिविर में 23 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग से प्रोग्रामर दिनेश चंद नागर, शिक्षा विभाग से ब्लॉक समन्वयक रविशंकर शर्मा, पंचायत प्रभारी पुरुषोत्तम लाल गुप्ता,आयुर्वेद विभाग से कैलाश चंद्र मीना, सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग से शेरसिंह मीना, महिला अधिकारिता विभाग से पिस्ता गुर्जर, सांख्यिकी विभाग से आशा खटाना,डेयरी विभाग से चेतन जोशी, परिवहन विभाग से नारायण सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दो बालिकाओं अंकिता लुहार और दिव्या लुहार का जन्मदिन केक कटवाकर मनाया गया