Uttar Pradesh News जिले में बड़े कपड़ा व्यापारी के यहां जीएसटी टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप

रिपोर्टर श्याम जी कश्यप जनपद फर्रुखाबाद उत्तरप्रदेश
फर्रुखाबाद : जिले में बड़े कपड़ा व्यापारी के यहां जीएसटी टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप 5 जिलों की जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने केएम इंडिया शोरूम में संयुक्त रूप से की छापेमारी करीब 5 घंटे से जीएसटी विभाग के 30 लोगों की टीम कर रही जांच पड़ताल ठंडी सड़क स्थित केएम शोरूम में दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंची जीएसटी विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां अचानक बड़ी संख्या में अधिकारियों के पहुंचने के चलते शोरूम में मौजूद स्टाफ में मचा हड़कंप इटावा रीजन के SIB इंचार्ज एके बनर्जी, चरण सिंह के नेतृत्व में इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ की टीम कर रही छापेमारी जीएसटी टीम ने कंप्यूटर सिस्टम व दर्जनों बिल बाउचर को कब्जे में लिया जीएसटी टीम के अधिकारी गोडाउन में बंद माल को भी खुलवाकर कर रहे चेक केएम इंडिया शोरूम के मालिक के पुत्र गौरव अरोड़ा से भी जीएसटी टीम के अधिकारी कर रहे पूछताछ करीब 5 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी है जीएसटी विभाग टीम की जांच पड़ताल, बड़ी वित्तीय अनियमितताएं मिलने के आसार थाना कादरी गेट क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित के केएम शोरूम का मामला !