Himachal Pradesh News मीडिया के द्वारा आवश्यकता को उजागर करने के बाद चंद्र कली को मिलने लगी मूलभूत सुविधाएं

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
कोटखाई हुली) के पजोल गांव की रहने वाली चंद्र कली को लंबे संघर्षों के बाद मूलभूत सुविधाएं मिलनी शुरू हो चुकी है। चंद्र कली के अनुसार पिछले सात-आठ वर्षों से ना पंचायत, ना प्रशासन ना ही सरकार इसके दुख दर्द को समझ सकी। टूटा फूटा घर होने के कारण वर्षा में पानी कमरों में अंदर आ जाता है। बेटियों को पढ़ने का शौक तो है मगर वर्षा में पानी से वर्दियां भीगने के कारण नियमित तौर पर स्कूल नहीं जा पा रही थी। कोटखाई के पत्रकार भरत ठाकुर ने जब इस महिला के दुख दर्द को मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया तो प्रशासन हरकत में आ गया। निद्रा में सोए अधिकारियों की आंखें खुली और चंद्र कली को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन कार्य करने लग गया।
कोटखाई की SDM ,चेतना खडवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए हर संभव सहायता देने को कहा। चंद्र कली को मुफ्त में गैस सिलेंडर व चूल्हा गत दिनों प्रदान कर दिया गया।अस्थाई तौर पर रहने के लिए कमरा भी प्रदान कर दिया है। भरत ठाकुर ने यदि चंद्र कली की वेदना को ना समझा होता वह मीडिया के माध्यम से वस्तुस्थिति को उजागर ना किया होता तो चंद्र कली की जिंदगी आज भी यथावत गुजर-बसर कर रही होती? सुख की सरकार में सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता इस बात की है कि विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी गांव की तरफ रुख करें? पंचायतों में जाकर स्थानीय ग्रामीणों की परेशानियों को समझें और उनके निवारण के लिए हर संभव प्रयास करें? तभी व्यवस्था परिवर्तन देखने को मिल सकेगा।


Subscribe to my channel