Madhya Pradesh News 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण किया गया।

रिपोर्टर संतोष बसोड झाबुआ मध्यप्रदेश
पेटलावद ग्रामीण युवा केंद्र पेटलावद, खेल विभाग झाबुआ एवं सीएम राइस स्कूल पेटलावद के संयुक्त समन्वय से पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत 3000 मीटर महिला/पुरूष वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुरालाल चौहान, प्राचार्य सीएम राइस स्कूल पेटलावद द्वारा खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया गया
पुरूष वर्ग में प्रथम विक्रम डामर, द्वितीय शुभम अमलियार एवं तृतीय स्थान पर कांतिलाल मेड़ा रहे इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम रीना चारेल, द्वितीय जूही डामर एवं तृतीय स्थान पर हातु निनामा रही, सभी प्रथम तीन साथ प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कार के रूप में टीशर्ट, मेडल एवं प्रमाण पत्र के साथ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ओर उज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों को सल्पाहार के रूप में अंकुरित चने, आम दिया गया! इसके पश्चात सभी स्टॉफ व खिलाड़ियों द्वारा सीएम राइस स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम का सफल आयोजन में श्री व्हाय. डी. पुरोहित ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी , पी. एस. वसुनिया छात्रावास अधिक्षक, श्री पंकज मालवी का सहयोग रहा, अंत में हेमराज गणावा, ग्रामीण युवा समन्वयक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।


Subscribe to my channel