Madhya Pradesh News बेरोजगार युवाओं के लिए कल्याणकारी साबित होगी मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना के सेमिनार में बताया कि इस योजना से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड की सुविधा से आर्थिक मदद भी मिलेगी जिससे युवा बिना किसी चिंता के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ उसी कंपनी और अन्य अंतराष्ट्रीय कंपनी में भी बेहतर जॉब मिलने की गारंटी भी मिल सकेगी।आईटीआई गोविंदपुरा में आयोजित सेमिनार में उपस्थित उद्योगपतियों द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी आईटीआई प्राचार्य कैलाश गोलाई एवं विलास से प्राप्त की एवं मौके पर उद्योगपतियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दिया गया।सेमिनार के आयोजन पर तथा स्किल डेवलपमेंट स्कीम को विकसित करने के उद्देश्य वाली इस महत्वाकांक्षी प्रभावी योजना प्रारंभ करने पर एसोसिएशन एवं उद्योगपतियों द्वारा शासन, प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस योजना को सफल बनाने का आश्वासन भी दिया। गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत आयोजित सेमिनार में कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष, अचारपुरा एवं बागरोदा औद्योगिक संघ के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी सहित महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भोपाल कैलाश मानेकर द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया ।