Madhya Pradesh News आद्तन आरोपी के टेक्टर टाली जिसमे रेत लोड को किया जप्त

रिपोर्टर विनोद सिंह सीधी मध्य प्रदेश
सीधी एसपी डॉ रविंद्र वर्मा एडिशनल एसपी अंजू लता पटेल चुरहट एसडीओपी विवेक गौतम अमिलिया थाना प्रभारी अशोक पांडे प्रकाश सिंह धीरेंद्र सिंह दिनेश सिंह की रही आम भूमिका मैं माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही में सफलता मिली दिनांक 03/06/23 को करीब रात 2:30 जरिए मुखबीर सूचना मिली की धर्मेंद्र सिंह निवासी खडबडा थाना अमिलिया जिला सीधी का अपने ट्रैक्टर पावरट्रेक पाली से तितली के फोन नदी घाट से रेत चोरी कर रहा है जो तितली सोन नदी घाट पहुंचकर घेराबंदी की गई तो कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में बालू लोड कर रहे थे जो पुलिस को देख कर धर्मेंद्र सिंह ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया जिसके सामने पुलिस गाड़ी को लगाया तब ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र सिंह तथा लेबर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग गए जिसे पकड़ने का काफी प्रयास किया गया और रात का फायदा उठाकर भाग गए बिना नंबर नीले कलर का पावर ट्रेक 439 डीएस प्लस ट्रैक्टर में जिसका इंजन नंबर E3505 192 एवं चेचिस नंबर 05 36 24 753 एयरटेल लिखा है जो फोन घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र सोन नदी और अवैध रूप से उत्खनन कार्य परिवहन करना एवं वन जलजीरा के जीवन को कष्ट में डालकर तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रेत किशोरी करने जैसे अपराध घटित किया गया जो आरोपी चालक धर्मेंद्र सिंह निवासी खड़ बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी का कृत्य अपराध धारा 379, 414,4/21 खान खनिज एवं 2,41,52 वन अधिकार धारा 27 29 39 डी इन चमन वन्य जीव संरक्षण अधिनियम धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कादंबिनी अपराध पाए जाने से ट्रैक्टर मिताली जिसने रेट लोड है जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया वह अपराध 356 23 कायम कर आरोपी की पता चला वह विवेचना जारी है और मामले में फरार आरोपी धर्मेंद्र सिंह निवासी खेरवाड़ा थाना अमिलिया में इसके पूर्व रेत की चोरी की कुल 3 प्रकरण पहले से ही पंजीबद्ध थे थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पांडे जी के द्वारा दी गई जानकारी