झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News लिलोरी स्थान रेलवे अंडरपास और मौजा मुजराई डिपार्टर रेलवे ओवर ब्रिज के पास विकास तीर्थ दर्शन यात्रा को संबोधित करते हुए

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
लिलोरी स्थान रेलवे अंडरपास और मौजा मुजराई डिपार्टर रेलवे ओवर ब्रिज के पास विकास तीर्थ दर्शन यात्रा को संबोधित करते हुए बाघमारा के लोकप्रिय विधायक माननीय ढुल्लू महतो जी ने कहा की जब तक मेरे शरीर में एक एक कतरा खून बाकी है तब तक मैं बाघमारा की देव तुल्य जनता और सभी कार्यकर्ता का ऋणी रहूंगा मौके पर हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे माननीय विधायक ढुल्लू महतो जी ने सभी कार्यकर्ताओं का इस चिलचिलाती धूप में कार्यक्रम स्थल पर डटे रहने के लिए धन्यवाद किया !