Chhattisgarh News थाना अर्जुन्दा पुलिस द्वारा सटटा पटटी लिखने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी।
ग्राम नवागांव थाना गुण्डरदेही निवासी युवराज सतनामी को अवैध रूप से सटटा पटटी लिखते पकडे जाने पर
रिपोर्टर गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़
धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर भेजी गई जेल।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगातार कार्यवाही जारी है। मुखबीर की सूचना पर दिनांक 01.06.2023 को ग्राम नवागांव थाना गुण्डरदेही निवासी युवराज पिता बुधेलाल जाति सतनामी उम्र 45 साल के द्वारा ग्राम चिचलगोंदी किराना दुकान के पीछे रूपया पैसों का हार जीत का दांव लगाकर सटटा पटटी नामक जुआ खिला रहा है कि सूचना तस्दीक पर रेड कार्यवाही कर आरोपी युवराज सतनामी के कब्जे से 01. एक लाईन कापी का पत्ता जिसमें रूपया पैसों का अंक लिखा हुआ है सटटा पर्ची 02. एक डाट पेन 03. सटटा पटटी जुआ का नगदी रकम 2210 रू0 जप्त किया गया। आरोपी युवराज सतनामी द्वारा धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 01/06/23 के 16.00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। इस कार्यवाही में प्र0आर0 234 अनंत सोनी, आरक्षक क्र0 1948 बनवाली राम साहू, आर0क्र0 555 सुरेश चन्द्राकर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।