झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना श्याम बाजार के ओबी पहाड़ी के नीचे अवैध कोयला भंडारण कर ट्रक में लोड किया जा रहा है

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना श्याम बाजार के ओबी पहाड़ी के नीचे अवैध कोयला भंडारण कर ट्रक में लोड किया जा रहा है बता दे कि जोगता क्षेत्र में भद्रीचक के कदावर भाजपा नेता के द्वारा अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है, जो सरकार और धनबाद एसएससी को बदनाम किया जा रहा है । सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस मौन दिख रही हैहालांकि ट्रक में कोयला लोड कि सूचना पुलिस व सीआइएसएफ को दिया जा चुका है ,लेकिन करवाई शुन्य दिख रहा है