Chhattisgarh News डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री के महिलाएं पहुंचे मदद मांगने के लिए मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के पास डेनेक्स कंपनी के द्वारा 90 महिलाओ को काम से निकाली गई

रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़
डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री दंतेवाड़ा जिला के बारसूर नामक ग्राम में संचालित है जिसमे कार्यरत महिलाएं थी सरकार के द्वारा महिलाओ को ससक्त कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा डेनेक्स फैक्टरी मे रोजगार दिया गया था जिसमें अचानक बिना कारण के 90 स्थानीय महिलाओ को काम से हटा दिया गया! कार्य से हटाए गए महिलाये पहुची समाज सेवी मानव अधिकार परिषद् प्रदेश अध्यक्ष श्री जसवीर नेगी जी के पास और अपनी व्यथा बताने लगी इनकी बातें सुनकर के श्री जसवीर नेगी जी ने जिला प्रशासन से बात करने की बात कही! अगर प्रशासन नही समस्या का समाधान नहीं करने पर श्री जसवीर नेगी ने उनके अधिकार हक के लिए आंदोलन करने की बात कही विदित हो कि कार्य से हटाए गए महिलाएं विगत 2 वर्षों से उक्त फैक्ट्री में काम कर रहे थे! श्री जसवीर नेगी ने बताया कि प्रत्यक्ष रूप से कल फैक्ट्री के प्रभारी अधिकारियों से बात किया जाएगा! उक्त महिलाओं को काम पर नहीं रखने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!

Subscribe to my channel