अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्यव्यापार

Madhya Pradesh News इंदौर मध्य प्रदेश में गुमराह कर पैसों की लालच देकर जबरन शादी करवाने वाला गिरोह द्वारा बेची गई

महिला का अब तक कोई सुराग नहीं है पुलिस सुस्त ,जिला विधिक सहायता के पैरा लीगल वालंटियर शंकर पोरवाल पीड़ित परिवार की मदद के लिए आए सामने हर संभव मदद का आश्वासन

रिपोर्टर देवेंद्र डावर इंदौर मध्य प्रदेश

घटना है घरों में काम करने वाली 3 बच्चों की मां श्रीमती रंजना वर्मा अचानक अपने माता-पिता के घर से यह कह कर निकली मैं काम पर जा रही हूं परंतु घर वापस नहीं लौटी गुमशुदा रंजना की माता श्रीमती तेजू कैसरे ने विजय नगर थाना इंदौर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई परंतु वहां पर भी पुलिस कर्मी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया 19 मई 2023 दोपहर शाम को अचानक एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुमशुदा रंजना की माता जी को बताया गया कि उनकी पुत्री का विवाह किसी व्यक्ति के साथ राजस्थान के किसी गांव में जबरन करवा दिया गया है तथा 2 लाख रुपए में उसे किसी महिला के द्वारा बेच दिया गया है इस घटना की फोटो तथा वीडियो भी वायरल हुआ था गुमशुदा की मां श्रीमती तेजू केसरे द्वारा उक्त महिला के नंबर संबंधित थाना विजयनगर इंदौर के पदाधिकारियों को दिए प्रधान आरक्षक द्वारा महिला से बात भी की थी फोन पर पर कुछ दिनों बाद महिला के द्वारा अपना मोबाइल बंद कर लिया गया पीड़ित परिवार दिन रात थाने के चक्कर लगाकर परेशान हो गया परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा कोई उचित जवाब नहीं मिला इसकी जानकारी समाजसेवी नेहा डावर को ज्ञात हुई नेहा डावर ने तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय इंदौर के पैरा लीगल वालंटियर शंकरलाल पोरवाल से संपर्क कर पूरे मामले से अवगत कराया शंकरलाल पोरवाल तुरंत पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और तुरंत गुमशुदा महिला को घर वापसी के लिए जिला विधिक के बारे में अवगत कराया पीड़ित परिवार ने न्यूज़ चैनल को पूरी आपबीती सुनाई कि किस प्रकार पुलिस प्रशासन संबंधित थाना विजयनगर उनकी सहायता नहीं कर रहा है इसी बीच शंकरलाल पोरवाल एक फरिश्ते की तरह उनके सामने आए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आए हैं अब उन्हें लगता है कि उनकी बेटी जल्द वापस घर लौट आएगी!

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button