Haryana News नगर परिषद नारनौल के आज 14 पार्षद इकट्ठे होकर जनस्वास्थ्य विभाग पहुँचे,जहाँ उन्होने कार्यकारी अभियंता से मिलकर अपने अपने वार्ड की समस्याओ को लिखित में दिया.

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
वार्ड न.27 पार्षद संदीप भांखर ने बताया की उनके वार्ड में सीवरेज की छटाई का कार्य चल रहा था जो की 2 रोज से बीच में ही रोक दिया गया हैं, जबकि बरसाती पानी के कारण सभी सीवर भर गए है वार्ड न 14 से पार्षद टिंकू सैनी व वार्ड 15 से पार्षद देवेंद्र ने बताया की उनके वार्ड में भी सीवरेज की सफाई मूख्य मुद्दा हैं. वार्ड न. 6 के पार्षद सुल्तान और वार्ड न.7 के पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा ने ढानियों में नई पाइप लाइन बिछवाने व तब तक टैंकर व्यवस्था करने की बात कही. उसी तरह वार्ड न.3 के पार्षद अतर सिंह वार्ड न. 1 के पार्षद संजय सैनी ने भी ग्रामीण इलाकों में फीडर पर कर्मचारियों की नियुक्ति सहित ट्यूबवेल के उचित रखरखाव की बात कही. वार्ड न.2 के पार्षद प्रतिनिधि गौरव यादव व वार्ड न 18 के पार्षद प्रतिनिधि विनोद सैनी ने पानी की सप्लाई का समय बढ़ाने का मांग पत्र सौंपा वही वार्ड न.13 के पार्षद प्रतिनिधि अरुण यादव ने वार्ड में ख़राब वाल्व ठीक करवाने की बात कही. वार्ड न 20 के पार्षद नितिन चौधरी एडवोकेट ने बताया की उनके वार्ड में कुछ पानी की नई पाइप लाइन डाली जानी हैं और कुछ बदली जाने हैं वही मोहल्ला काबिला संघीवाड़ा की गुवाड़ी में नई सीवरेज लाइन डाली जानी हैं, जिसके लिए पहले भी ज्ञापन दिया जा चूका हैं. सभी बातों को कार्यकारी अभियंता ने सुन समझकर एक सप्ताह में सभी कार्य की को सौपने की ड्यूटी लगाई हैं.