
रिपोर्टर सनी जयसवाल गाजियाबाद बिहार
28 तारीख दिन रविवार को स्वागत समारोह रखा गया था भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 20 इलाइचीपुर के सभासद हरेंद्र प्रधान जी का भव्य स्वागत किया गया और मुख्य अतिथि के रूप में एम एन शास्त्री जी भूपेंद्र लोहिया जी मिश्रा जी प्रदीप शाह जी कपिल देव जी पप्पू जी और समस्त भारतीय जनता पार्टी की टीम उपस्थित रहे और स्वागत समारोह का भव्य स्वागत किया गया है सभासद हरेंद्र प्रधान जी ने जनता को विश्वास दिलाया है कि आप सभी की जो जो समस्या है जैसे कि पहले पानी की निकासी फिर रोड फिर बिजली खंभे आप सभी का समस्या का निस्तारण किया जाएगा क्योंकि हरेंद्र भाई ने एक बात कही मंच पर खड़े होकर आप हमारी मां शक्ति और हमारे भाई और बहनों सब मिलकर हमें अपनी कीमती समय देकर बहुमत वोटों से विजय बनाएं हैं और मैं सब दिन रात दिन एक कर दूंगा आप सभी के कामों में भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद योगी मोदी जिंदाबाद