बिहारराजनीतिराज्य

Bihar News भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 20 इलाइचीपुर के सभासद हरेंद्र प्रधान जी का भव्य स्वागत किया गया

रिपोर्टर सनी जयसवाल गाजियाबाद बिहार  

28 तारीख दिन रविवार को स्वागत समारोह रखा गया था भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 20 इलाइचीपुर के सभासद हरेंद्र प्रधान जी का भव्य स्वागत किया गया और मुख्य अतिथि के रूप में एम एन शास्त्री जी भूपेंद्र लोहिया जी मिश्रा जी प्रदीप शाह जी कपिल देव जी पप्पू जी और समस्त भारतीय जनता पार्टी की टीम उपस्थित रहे और स्वागत समारोह का भव्य स्वागत किया गया है सभासद हरेंद्र प्रधान जी ने जनता को विश्वास दिलाया है कि आप सभी की जो जो समस्या है जैसे कि पहले पानी की निकासी फिर रोड फिर बिजली खंभे आप सभी का समस्या का निस्तारण किया जाएगा क्योंकि हरेंद्र भाई ने एक बात कही मंच पर खड़े होकर आप हमारी मां शक्ति और हमारे भाई और बहनों सब मिलकर हमें अपनी कीमती समय देकर बहुमत वोटों से विजय बनाएं हैं और मैं सब दिन रात दिन एक कर दूंगा आप सभी के कामों में भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद योगी मोदी जिंदाबाद

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button