मध्यप्रदेशराजनीतिराज्य
Madhya Pradesh News मुहम्मद उजैफा बने तहसील गौरिहार के वन्दे भारत लाइव न्यूज के संवाददाता को हुई न्यूक्ती तहसील

रिपोर्टर मुहम्मद उजैफा छतरपुर मध्यप्रदेश
स्तर पर काम करेंगे और इंडियन क्राइम न्यूज चैनल में छतरपुर जिले स्तर पर काम करेंगे मुहम्मद उजैफा ने फेसबुक स्टोरी में मीडिया ज्वाइन करने कि कहानी ,मकसद बताया है जिसमें मुख्य रूप से भ्रस्टाचार के खिलाफ ,घोटालों का पर्दाफाश करने एवं अपने क्षेत्र की जनता कि आवाज को उठाने,गरीबों को उनके हक दिलाने , और उनकी मदद करना बताया है ,और उन्होंने ये भी लिखा है कि छोटे से ही लोगों की मदद करना और अपने से ज्यादा लोगों कि फ़िक्र करना उनका मकसद बन चुका है पत्रकार से पहले समाज सेवक रूप एवं जामा मस्जिद मुश्लिम समाज सं. किशुनपुर के अध्यक्ष थे पत्रकार की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ करने का वादा किया है हर खबर चलेगी बेखौफ घोटाला छोटा हो या बड़ा हर का होगा पर्दा फाश होगा क्यो मुहब्बत हो या दुश्मनी हम दिल से निभाते हैं