अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

Chhattisgarh News चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड के दो डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

   थाना सरगांव द्वारा आरोपी डायरेक्टर 01. बलजीत सिंह, एवं 02. संदीप सौंध को गिरफ्तार कर विधिवत् न्यायालय किया गया पेश।

रिपोर्टर मोतीलाल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़

कंपनी द्वारा निवेशकों की रकम दूगना करने के नाम पर , की गई थी ठगी। वर्तमान तक 09 डायरेक्टरों की, की जा चुकी है गिरफ्तारी। थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 262/16 धारा 420, 34 भादवि 3,4,5,6 चिटफंड अधिनियम व 10 निवेशको के हितों के सरंक्षण अधिनियम का था आरोपी। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सरगांव अंतर्गत बी.एन.गोल्ड कम्पनी के डायरेक्टरों के द्वारा प्रार्थिया हैप सिब्बा मसीह को पांच वर्ष में रकम दूगना करने का झांसा देकर 38 हजार रूपये नकद एवं 2081 निवेशकों से कुल 55322722/- रूपये की धोखाधड़ी करने पर थाना सरगांव में चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 262/16 धारा 420, 34 भादवि 3,4,5,6 चिटफंड अधिनियम व निवेशक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है। बी.एन.गोल्ड चिटफंड कंपनी के दो आरोपी डायरेक्टर 01. बलजीत सिंह एवं 02 संदीप सौंध को माननीय सीजेएम न्यायालय मुंगेली से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय पेश किया गया। वर्तमान तक बी.एन.गोल्ड कंपनी के कुल 09 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि शत्रुहन खुंटे, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, आरक्षक जयप्रकाश दुबे, उमेश सोनवानी, संजय यादव, मंगल खाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button