
रिपोर्टर सचिन कुमार मोतिहारी बिहार
मोतीहारी। पताही में 16 वर्ष बाद जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद क्रांति वीर आनंद मोहन जी आज पताही में भव्य स्वागत व अभिनंदन हुआ। स्थान सिंघेश्वर सेमिनरी उच्च विधालय के खेल मैदान में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता एवं प्रखंड के मुख्य अतिथि विरागना श्रीमति लवली आनंद पूर्व सांसद आप सभी को आगंतु को हार्दिक स्वागत अभिनंदन के साथ में श्री दसई चौधरी, पूर्व वर्तमान शिवहर विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक चिरैया लक्ष्मी नारायण जादव पूर्व विधायक फैसन रहमान ढाका, श्री महेश्वर सिंह और लाखों के संख्या में स्वागत एवं अभिनंदन लिए ।