उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News  जनपद अमरोहा नगर पंचायत सैद नगली मैं यूपी सीएम के पूर्व ओ एसडी रहे अभिषेक कौशिक की पत्नी डॉक्टर अनुकृति चौधरी ने ली शपथ

ब्यूरो चीफ शाहिद अहमद अमरोहा उत्तर प्रदेश

आपको बता की जनपद अमरोहा अमरोहा के सैद नगली मैं डॉक्टर अनुकृति चौधरी ने एसडीएम ए के शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दिलाई शपथ मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार कहा मैं जनता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि शायद नगरी में भाजपा के प्रत्याशी अनुकृति चौधरी को भारी मतों से जीत हासिल की है आने वाले समय में जनता का यह समर्थन साथ रहा तो नगर पंचायत की जगह शायद नगरी को नगर पालिका बनाया जाएगा संजय सिंह गंगवार ने कहा कि प्रथम रूप में कमल का फूल नगर पंचायत में खिला है और खेलता ही रहेगा जिसके बाद भाजपा के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने कहा कि हम शायद नगरी की जनता को राशन और स्कूल की ओर एक बड़ा हॉस्पिटल लाने का काम करेंगे और सरकार से जो भी योजना आएंगे हम उस योजनाओं को हर गरीब आदमी के घर तक पहुंचाने का काम करेंगे मुख्यअथिति विधायक महेंद्र सिंह खादगवंशी पूर्व विधायक कमल मलिक जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ब्लॉक प्रमुख हसनपुर ब्लॉक प्रमुख असमोली ब्लॉक प्रमुख गजरौला एवं सभी सभासद गण वह कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button