उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News कालीन नगरी में कल यानी 27 म‌ई को शहर की सरकार का निर्माण करा जाएगा।

 रिपोर्टर गुफरान खान भदोही उत्तर प्रदेश

भदोही।  इसे लेकर देश को अंतिम रूप देने का काम किया गया। दोनों पालिकाओं व पांचों पंचायतों में न‌‌ए चैयरमैन व सभासदों के स्वागत को लेकर कर्मी जी जान से जुट रहे। समारोह स्थल चयनित होने के साथ ही अधिकारियों को नामित किया गया है। ज्ञानपुर नगर के डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में अध्यक्ष संग 11 वार्डो के सदस्य 27 म‌ई को शपथ ग्रहण करेंगे। यहां एसडीएम ज्ञानपुर शपथ दिलाएंगे। गोपीगंज नगर पालिका की ईओ आमिता सिंह ने बताया कि 27 म‌ई को शपथ ग्रहण की तिथि तय की गई है। भदोही नगर पालिका अध्यक्ष और 28 वार्ड सभासद स्टेशन रोड स्थित होटल अर्सलान में 27 म‌ई को शपथ ग्रहण करेंगे। ईओ जी लाल ने बताया कि भदोही एसडीएम जबकि न‌ई बाजार और सुरियावां में एएसडीएम 27 म‌ई को शपथ दिलाएंगे। नगर पंचायत घोसिया में भी 27 म‌ई को ही दशमी बारी और खमरिया में खेल मैदान बगीचा मुहल्ला में एसडीएम शपथ ग्रहण कराएंगे। शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद समारोह की तैयारी शुरू हो गया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button