Uttar Pradesh News स्लग बसपा नेता अनुपम दुबे व सहयोगियों की 70 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

रिपोर्टर श्याम जी कश्यप जनपद फर्रुखाबाद उत्तरप्रदेश
फर्रुखाबाद: बृहस्पति बार को प्रशासन नें बसपा नेता अनुपम दुबे के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही कर दी| जिसमे उसकी व उनके साथियों की 70 करोड़ 9 लाख रूपये कीमत की अबैध भूमि को कुर्क कर लिया| जिससे अपराधियों में खलबली मच गयी है| जिसमें शहर के एक चर्चित चिकित्सक के हाथ भी काले निकले| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें गैंगेस्टर एक्ट के तहत शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में कार्यवाही के आदेश दिये| अनुपम दुबे नें अपने साथ शहर के चर्चित चिकित्सक प्रभात गुप्ता के साथ मिलकर परिजन व सहयोगियों के नाम वक्फ की ट्रस्ट सम्पत्ति श्री हनुमान महाराज विराजमान मन्दिर में वाद नम्बर 436 व् गाँव अर्राहापहाड़पुर को कब्जा कर अपने सहयोगियों द्वारा उनके नाम बैनामा करा दिया| भूमि को कीमत लगभग 70 करोड़ 9 लाख रूपये बतायी गयी है| बृहस्पतिवार को फर्जी तरह से कब्जा की गयी माफिया अनुपम दुबे व डॉ. प्रभात गुप्ता की भूमि पर जिला प्रशासन नें कार्यवाही कर दी| तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय नें थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार के साथ भारी पुलिस बल को लेकर पंहुची और कुर्की की कार्यवाही कर दी| मामले में एसपी की तरफ से बीते 15 मई को दबंगों के खिलाफ आख्या भेजी गयी थी| बाईट श्रद्धा पांडे तहसीलदार सदर फर्रुखाबाद !
प्राइवेट बस माफियाओं के हौसले बुलंद
नहीं रुक रहा है प्राइवेट बसों का चलन
जिले में कायमगंज बस स्टॉप पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं प्राइवेट बसें
बसों का कलर बदल कर माफिया चलवा रहे हैं खुलेआम चलवा रहे हैं डग्गामार बसें
कुर्सी नगर डिपो की बस को कायमगंज बस स्टॉप से पुलिस ने पकड़ा और किया सीज
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के कायमगंज बस स्टाफ का मामला