Madhya Pradesh News जमुना गेस्ट हाउस 6 एसी आउटडोर हुआ चोरी प्रबंधन की मिलीभगत और लापरवाही हुआ और लापरवाही हुआ उजागर श्रीकांत शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष एचएमएस यूनियन
जमुना कोतमा क्षेत्र वर्तमान प्रबंधन नीतियों में पून: चर्चा बना हुआ

रिपोर्टर सूर्यकांत मिश्रा अनूपपुर मध्य प्रदेश
जमुना कोतमा क्षेत्र वर्तमान प्रबंधन के नीतियों पुन:चर्चा में बना हुआ इसी का नतीजा है क्षेत्र के संयुक्त श्रम संगठन द्वारा सीएमडी एसईसीएल को क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में ज्ञापन सौंपा दिया गया एक घटना ने संयुक्त संगठन द्वारा सीएमडी को प्रेषित शिकायत को प्रमाणित कर दिया कि क्षेत्र में वर्तमान प्रबंधन के समय में चरम में घटना यह है कि जमुना गेस्ट हाउस जो कि क्षेत्र के महाप्रबंधक का निवास स्थान भी है वहां लगे लाखों रुपए की मूल्य 6 एसी के आउटडोर यूनिट रातो रात गायब हो गया प्रश्न यह उठता है कि जहां जीएम स्वयं रहते हो 24 घंटे की सुरक्षाकर्मी तैनात होते आने जाने वालों की दर्ज होता एवं थाना प्रभारी के अलावा कई अधिकारी वही रहते हैं एक साथ क्या कोई चोर 6 आउटडोर चोरी कर सकता है ,निश्चित ही प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है इस संबंध में कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि पूर्व मे भी 1 जीएम द्वारा गेस्ट हाउस की टी वी गायब करा दीया गया था बाद में संघ द्वारा शिकायत करने पर कोरबा से टीवी भिजवाया गया ने प्रबंधन ने थाने में शासकीय संपत्ति चोरी होने केवल एक जानकारी प्रेषित कर खानापूर्ति कर लिया जबकि एक एफ आई आर करवाना चाहिए और कंपनी के उच्च प्रबंधन को भी जानकारी देना चाहिए संघ इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक से लिखित शिकायत कर इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए जांच की मांग करता है और कंपनियों के समस्त उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत करेगा श्रीकांत शुक्ला एचएमएस यूनियन अध्यक्ष जमुना कोतमा क्षेत्र