उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य
Uttar Pradesh News कल तबस्सुम नगर पालिका परिषद की 15 वी चैयरमेन के रूप में शपथ ग्रहण करेगी

रिपोर्टर एहसानुल हक हरदोई उत्तर प्रदेश
शपथ ग्रहण समारोह नगर पालिका परिषद मल्लावांँ की सम्मानित जनता को सूचित किया जाता है कल दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे नव निर्वाचित अध्यक्ष तबस्सुम चाची परवेज़ आलम नगर पालिका परिषद की 15वी व मुस्लिम महिला की प्रथम अध्यक्ष के रूप मे शपथ ग्रहण करेगी व सभासदो का शपत्र ग्रहण होगा इसका आयोजन नगर पालिका परिषद के अंदर किया जा रहा है | नगर पालिका के प्रांगण में होगा इस समारोह में आप सबकी गरिमायी उपस्थिति प्रार्थनीय है.