Madhya Pradesh News उज्जैन महिदपुर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 483 जन्मोत्सव पर महिदपुर में निकली भव्य शौर्य यात्रा

रिपोर्टर हेमंत राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
वीर शिरोमणि राष्ट्र गौरव श्री महाराणा प्रताप जी की जयंती पर पर आयोजित शौर्य यात्रा महिदपुर राजपूत समाज के संयुक्त तत्वावधान में समाजजनों के द्वारा निकाली गई ।जो नगर के स्वागत हर जगह पुष्पमाला से स्वागत जीवन सिंह शेरपुर और पूरे करनी परिवार का महिदपुर नगर वासियों द्वारा किया गया प्रमुख मार्गों से निकल कर राजपूत समाज धर्मशाला पर समापन हुआ जिस में प्रमुख अतिथि जीवन सिंह जी शेरपुर रहे करणी सेना द्वारा जीवन सिंह शेरपुर के नाम के नारे महिदपुर में गूंजे मध्यप्रदेश का एक ही की जीवन सिंह जीवन सिंह कर के नारे लगाए हम सभी को एक कृतज्ञ समाज का अंग होने के नाते अपने सभी महापुरषों के गौरव एवम् बलिदान का स्मरण रहना चाहिए ।महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान की जो अलख देश वासियों में प्रजवलित करी है। उसको हम सभी समाज जनों को चिरकाल तक अखंड रखनाहै ।
आगे कहा कि जिस प्रकार से हमारे सभी महापुरूषों ने संपूर्ण समाज एवम् राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य किया हम सभी भारतवासियों को उनके पदचिह्नों पर चलकर समरस भारत सशक्त भारत का स्वप्न साकार करना है ।