राजस्थानशिक्षा

Rajasthan News मरुधर के मुन्नों ने एक बार फिर सिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम लाकर किया अपना नाम रोशन

  रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान 

धोरीमन्ना में मरुधर विद्यापीठ ने अनुशासन, संस्कार व सिक्षा मे अच्छे परिणामों की मिशाल रखी कायम । प्रिया विश्नोई 97% व मोनिका ने 96% अंकों के साथ मरुधर की कड़ी मेहनत का लोहा मनवाया , धोरीमना उपखण्ड में अव्वल रहने के साथ जिला मैरिट में भी बनाया स्थान, मरुधर की वर्षों पुरानी रंगत बरकरार रखकर ,बनाए रखा दबदबा। ।
समग्र परिणाम शत प्रतिशत रहा । 90% से ऊपर रहे 10 विद्यार्थी । जिन पर एक नजर :- प्रिया पुत्री विशनाराम जी गुणेशाणीओ की ढाणी 97% मोनिका पुत्री प्रकाशचंद जी भैरूड़ी 96%, कोमल सैनी पुत्री कैलाशचंद जी धोरीमना 95%,
कोमल पुत्री बाबूलाल तेतरवाल खरड़ 95%, भावेश पुत्र हीरालाल जी गौसांई धोरीमना 92%, मनीषा पुत्री जगदीश जी जांगू कोजा 91.4%, मनीषा पुत्री सुखदेव जी विश्नोई राणासर कलां 91%, प्रदीप पुत्र रामजीवन जी कड़वासरा माणकी 90.2 %,
अनिल पुत्र हनुमानराम जी भादू जांभाजी का मंदिर 90% एवं प्रकाश पुत्र मंगलाराम जी खीचड़ गडरा 90% रहे।
अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए व प्रविष्ठ सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे।
समस्त बच्चों ,अभिभावकों ,गुरुजनों व स्नेही शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । शुभेच्छु बाबूलाल तेतरवाल
प्रबंध निदेशक,व समाज सेवी धनराज सिडोलिया ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button