
रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमन्ना में मरुधर विद्यापीठ ने अनुशासन, संस्कार व सिक्षा मे अच्छे परिणामों की मिशाल रखी कायम । प्रिया विश्नोई 97% व मोनिका ने 96% अंकों के साथ मरुधर की कड़ी मेहनत का लोहा मनवाया , धोरीमना उपखण्ड में अव्वल रहने के साथ जिला मैरिट में भी बनाया स्थान, मरुधर की वर्षों पुरानी रंगत बरकरार रखकर ,बनाए रखा दबदबा। ।
समग्र परिणाम शत प्रतिशत रहा । 90% से ऊपर रहे 10 विद्यार्थी । जिन पर एक नजर :- प्रिया पुत्री विशनाराम जी गुणेशाणीओ की ढाणी 97% मोनिका पुत्री प्रकाशचंद जी भैरूड़ी 96%, कोमल सैनी पुत्री कैलाशचंद जी धोरीमना 95%,
कोमल पुत्री बाबूलाल तेतरवाल खरड़ 95%, भावेश पुत्र हीरालाल जी गौसांई धोरीमना 92%, मनीषा पुत्री जगदीश जी जांगू कोजा 91.4%, मनीषा पुत्री सुखदेव जी विश्नोई राणासर कलां 91%, प्रदीप पुत्र रामजीवन जी कड़वासरा माणकी 90.2 %,
अनिल पुत्र हनुमानराम जी भादू जांभाजी का मंदिर 90% एवं प्रकाश पुत्र मंगलाराम जी खीचड़ गडरा 90% रहे।
अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए व प्रविष्ठ सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे।
समस्त बच्चों ,अभिभावकों ,गुरुजनों व स्नेही शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । शुभेच्छु बाबूलाल तेतरवाल
प्रबंध निदेशक,व समाज सेवी धनराज सिडोलिया ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी