
रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
भीषण गर्मी के बीच 43 डिग्री तापमान के बीच रविवार को कुमावत समाज के राजनीतिक में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए विद्याधर नगर स्टेडियम में समाज की इस महापंचायत में 3 से 4 लाख लोगों ने भरी हुंकार अपने हक और अधिकार लेने के लिए केसरिया साफा पहने प्रदेश भर से आए समाज बंधु करीब 5 घंटे तक उत्साह और जोश भरे धीके। साथ ही मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मेवाड़ के महाराजा कुम्भा राजशिल्पियो और मेवाड़ का रक्षक कहा था वास्तव में आप आज भी स्थापत्य संस्कृति शिल्प कला के रक्षक हैं। इस समाज बंधुओं ने ना सिर्फ प्राचीन गढ़ किले और जलाशय तो गढ़े ही हैं आज भी संसद भवन जैसे भवनों की शिल्प कला कुमावत समाज का बड़ा योगदान है। साथ ही मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुमावत समाज के लिए किए दो वादे
1समाज का कोई भी बेटा बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है और पैसों का अभाव है तो उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी होगी समाज का कोई भी व्यक्ति बीमार है 2और इलाज का पैसा नहीं है तो उसका इलाज में कराऊंगा।I इस मौके पर फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि जो हमें प्रतिनिधित्व देगा उसका साथ देंगे राजनीतिक रूप से हम अपनी बात पहुंचाने के लिए हम यहां हम यहां एकत्रित हुए हैं इसमें समाज के सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं हम जोड़ने का काम करते हैं जैसे भवन बनाने में ईट पत्थर रेट रोड़ी और सरिए जोड़ते हैं उसी तरह लोगों को जोड़ते हैं।
साथ ही महापंचायत में रखी गई मुख्य मांगे
1 समाज के छात्रावासों के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाए।
2 कुमावत समाज के भवन निर्माण और वास्तु के कार्य से जुड़े कारीगरों के लेस शिल्पकार उत्थान के लिए स्थापत्य कला बोर्ड बनाया जाए
3 स्थापत्य कला यूनिवर्सिटी बनवाना भी मुख्य मांग है
4 प्रदेश प्रदेश की धरोहर स्मारकों पर कुमावत वास्तु कारों के नाम लिखकर उन्हें सम्मानित किया जाए।
5 जातिगत आधार पर जनगणना और शिल्प कलाकार के नाम से डाक टिकट जारी करना भी प्रमुख मांगों में है
6 इसी प्रकार लोकसभा भवन बनाने वाले चीफ इंजीनियर राम प्रकाश गहलोत की फोटो नए वन में लगाई जाए
समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए 7समाज को जनसंख्या के अनुसार लोकसभा विधानसभा में सीटें दी जाए। इस महापंचायत में कुमावत समाज के 3 से 4 लोग मौजूद रहें।