राजनीतिराजस्थानराज्य

Rajasthan News क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद करे सरकार- रामलाल शर्मा

विमलपुरा और घिनोई में विधायक रामलाल शर्मा ने किया मेरा बूथ-मेरा सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यकर्ताओं का सम्मान

 रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान

चौमूँ। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा क्षेत्र में “मेरा बूथ-मेरा सम्मान” कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विमलपुरा और घिनोई के बूथों पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा महँगाई राहत शिविरों में सिर्फ़ जनता को 40 डिग्री तापमान में परेशान करने के बाद अब ग्रामीण और शहरों में बिजली की अघोषित बिजली कटौती से परेशान किया है और अब तो बिजली बिलों में भी करंट आने लगा है, क्योंकि पिछले महीने 45 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज लगाकर राहत प्रदान करने का काम किया और अब प्रदेश की जनता के ऊपर 52 पैसे प्रति यूनिट वसूलने का काम सरकार कर रही है।

उन्होंने 20 जून को बस स्टैंड चौमूं पर कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ आयोजित होने वाली जन आक्रोश सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुँचने का आह्वान किया। मेरा बूथ- मेरा सम्मान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विमलपुरामें बूथ संख्या 70, 71, 72, 73 और घिनोई में बूथ संख्या 94, 95, 96, 97 पर बूथ मीटिंग का आयोजन कर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस दोरान मण्डल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा, सरपंच एकता कँवर, बंशीधर यादव मण्डल, ओमप्रकाश खाती, बनवारी शर्मा, राधेश्याम शर्मा, भागचंद शर्मा, मालीराम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, बाबूलाल शर्मा, कृष्ण स्वामी, सुभाष स्वामी, श्रीकृष्ण स्वामी, रामस्वरूप मीणा, कैलाश जाँगीड, भगवान यादव, महेश बुनकर, हनुमान पतालिया, रामस्वरूप खत्री, सुरेश शर्मा, फूलचंद रावलया, सुरेश शर्मा, कमलेश यादव, बाबूलाल यादव, नानाराम खोज, मुकेश खोज, रामधन शर्मा, महेश शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button