
रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी की कुर्बानी के लिए सारा देश उनका कृतज्ञ है। देश में विज्ञान क्रांति के लिए जो योगदान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिया है, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कांग्रेस के लोग राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चलने के लिए हमेशा अग्रसर है। इस मौके पर पार्षद अशोक कुमार रच्छौया, सरपंच मनोहर सेरावता, वरिष्ठ कांग्रेसजन बंशीधर यादव, मास्टर कैलाश चंद बुनकर, वार्ड पंच जगदीश प्रसाद शर्मा, नानूराम मंडोलिया, पुष्पेंद्र कुमार प्रजापति, विक्रम कुमावत, ताराचंद सैनी, अजय जाट, कमलेश कुमार मीणा, पूरण मल मीणा व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।