उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News टूंडला जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देश पर टूंडला तहसीलदार डॉक्टर संत राज सिंह ने सिरोलिया मैं विवादित प्रकरण मरघट की जमीन को मुक्त कराया

रिपोर्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन के निर्देश पर तहसीलदार टूंडला डॉक्टर संतराज सिंह मय राजस्व टीम आज राजस्व ग्राम सिरोलिया में विवादित प्रकरण मरघट की भूमि तथा तालाब की जमीन के निस्तारण हेतु पहुंचे। यहां पर गाटा संख्या 08 मिन जुमला नंबर जिसका रकबा 46 वर्ग मीटर पशु मरघट तथा 1040 वर्ग मीटर शमशान मरघट के लिए तथा गाटा संख्या 09 पोखर 1180 वर्ग मीटर के रकबे को पैमाइश कर अलग अलग कर दिया तथा जो लोगों द्वारा कब्जा किया गया था उसे भी हटवा दिया। राजस्व टीम में तहसीलदार टूंडला के अलावा राजस्व निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव हल्का लेखपाल विरेंद्र कुमार लेखपाल हिमांशु गुप्ता विवेक प्रताप सिंह नरेंद्र प्रताप सिंह तथा धर्मेंद्र कुमार तथा ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस प्रकार ग्राम पंचायत सिरोलिया के मरघट की समस्या का समाधान हो गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button