बिहारशिक्षा

Bihar News आकर्षण का केंद्र बना जिहुली हाई स्कूल की चारदीवारी

रिपोर्टर सचिन कुमार मोतिहारी बिहार

पताही प्रखंड क्षेत्र के जिहुली पंचायत में मनरेगा योजना से बना उच्य विद्यालय का चारदीवारी एवं मुख्य गेट का निर्माण कार्य आकर्षण का केंद्र बन गया है . चारदीवारी एवं मुख्य गेट को बिजली बत्ती एवं बेहतरीन पेंटिंग से सजाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना है. जिसे देखने आसपास के पंचायतों के लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मनरेगा से बने ईस योजना का प्रखंड एवं जिला स्तर पर खूब प्रशंसा हो रही है. उक्त चारदीवारी एवं गेट का निर्माण मनरेगा योजना से कराया गया है , जो दस लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है . उक्त उच्य विद्यालय करीब चार एकड़ जमीन में स्थापित है. जिसे मनरेगा योजना से धीरे-धीरे चारों तरफ से चारदीवारी पूर्ण करने की योजना तैयार किया गया है . पंचायत के मुखिया द्वारा हाई स्कूल के मुख्य गेट पर विद्यालय के लिए दान देने वाले व्यक्ति का नाम शिलापट्ट पर अंकित कराया गया है .
हाई स्कूल के परिसर को अतिक्रमण से बचाव एवं सड़क किनारे स्थापित स्कूल के छात्र छात्राओं को दुर्घटना से रोक थाम हेतु चारदीवारी एवं गेट का निर्माण कराया गया है. मुखिया विकास ने बताया कि पंचायत के अन्य विद्यालय को भी बारी बारी से चारदीवारी एवं गेट का निर्माण कराया जाएगा
.जिहुली पंचायत के मुखिया द्वारा हाई स्कूल का बेहतर तरीके से चारदीवारी एवं गेट का निर्माण कराया गया है. पीओ आलोक नाथ झा ने बताया कि पंचायत के मुखिया को पुरस्कृत करने के लिए जिला पदाधिकारी को लिखा जाएगा ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button