राजनीतिराजस्थानराज्य

Rajasthan News कांग्रेस कमेटी रतननगर द्वारा आमजन समस्या निवारण केंद्र रतननगर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व

रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान

रतननगर,चूरू  : – राजीव गांधी की 32 वी पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कमेटी के संयोजक किरोड़ीमल मीना मनोनीत पार्षद के संयोजन में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खाँ आखाण द्वारा की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुनताराम चौधरी व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद मोहम्मद इशाक मणियार थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्माननीय अतिथियों द्वारा राजीव गांधी के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर की गई तदोपरांत उपस्थित सर्व समाज़ के लोगो, कांग्रेस के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भववाहिनी श्रद्धांजलि दी गई । उपस्थित वक्ताओं द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी के जीवन चरित्र पर खुल कर विचार रखे । संयोजक किरोड़ीमल मीना द्वारा अपने उद्बोधन में स्वर्गीय राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता व उन्हें 21वी का महानायक बताते हुए आधुनिक संचार क्रांति का जन्मदाता बताया साथ ही स्वायत शासी संस्थाओ में महिलाओं को 33% आरक्षण , 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिलाने व पंचायती राज में सत्ता का विकेंद्रीकरण करने व सभी वर्गों को st, sc, obc व महिलाओं की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करवाने का श्रेय भी स्वर्गीय राजीव गांधी को जाता है ।

मुख्य वक्ता छगनलाल चौधरी व श्री कृष्ण मीना ने अपने उद्बोधन में राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चलने की बात कही साथ ही राजीव गांधी द्वारा आम आदमी की सत्ता में की जाने वाली भागीदारी संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप करवाई गई थी लेकिन वर्तमान भारत के हुक्मरानो द्वारा संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों को खतम करवाये जाने की साजिशाना कार्यवाही की जा रही हैं, जिस पर प्रभावी रोकथाम के लिए आगामी विधानसभा , लोकसभा चुनाव में 36 कोमो की हितेषी पार्टी कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने से ही स्वर्गीय राजीव गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद मोहम्मद इशाक मणियार ने अपने उद्बोधन में संवैधानिक मूल्यों के रक्षा करने व राजीव गांधी द्वारा बताये हुए मार्ग पर चल कर शोषित पीड़ित , उपेक्षित लोगो की सेवा करने व उनको अधिकार दिलवाने के लिए संकल्पित होने की बात कही । मुख्य अतिथि हुनताराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा की सर्व समाज़ को संगठित होकर आगामी चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करना ही राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दि जाना बताया है। अध्यक्ष असलम खां ने उपस्थित नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों , सदस्यों व सर्व समाज़ के लोगो का राजीव गांधी के श्रदांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व धन्यवाद प्रकट किया । कार्यक्रम में पार्षद जगनाराम मेघवाल , पार्षद पूर्णमल रैगर , मनोनीत पार्षद आज़म चौहान , कांग्रेस के वरिष्ट नेता राजकुमार सेवदा, ख़ुसी मोहम्मद व्योपारी , झाबरमल मीना,गिरधारी लाल मीना, रामनिवास चौधरी , महोम्मद सादिक मणियार , सत्यनारायण सांखला, बनवारी लाल जांगिड़ , दिव्या मीना , महेश कुमार जाट , मोहनलाल परिहार , सांवरमल तंवर , आरिफ बेहलिम , साज़िद खान , नाज़म अली चुनगर आदि अनेक लोग उपस्थित थे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button