Chhattisgarh News अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार।

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया आरोपी रामप्रसाद केवट के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम शिवरीनारायण वार्ड नं. 03 महंतपारा निवासी राम प्रसाद केवट अपने कब्जे में अवैध रूप से शराब बिकी हेतु रखा है। जिस पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी के कब्जे से कुल 07 लीटर कच्ची शराब कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 212/23 धारा 342) आम एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रामप्रसाद केवट उम्र 24 वर्ष निवासी महंतपारा वार्ड नं. 03 शिवरीनारायण द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, प्रआर. शिवनंदन जलतारे आर श्रीकांत सिंह एवं प्रवीण साहू का योगदान सराहनीय रहा है।