Madhya Pradesh News पत्रकार को मारने की धमकी बीजेपी के राज में चौथा स्तंभ खतरे में।

रिपोर्टर दीपक तिवारी देवास मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव तहसील के स्थानीय गांव बिजल गांवे के पत्रकार हर्षित तिवारी को समाचार प्रकाशित करने को लेकर मारने की धमकी दी गई, हर्षित तिवारी संवाददाता कार्य करते है। उन्होंने पंवार समाज एवं सेन समाज के बीच किसी मामले पर विवाद हुआ जिसमें सेन समाज के नंदकिशोर वर्मा द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर एवं उनके कथन अनुसार खबर चलाई गई उस पर दूसरे पक्ष से भी संपर्क किया गया किंतु फोन नहीं उठाया गया। इस खबर को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नेमावर अर्जुन पंवार ने इस मुद्दे को समाज से जोड़कर समाज के सोशल ग्रुप पर पत्रकार हर्षित तिवारी के लिए धमकी भरे मैसेज चलाए गए एवं पंवार समाज के माध्यम से पत्रकार हर्षित तिवारी के ऊपर कार्यवाही करने बाबत एसडीएम खातेगांव को ज्ञापन भी दिया गया। इस मामले में अर्जुन पंवार के पिता ने भी फोन पर धमकी दी जिसमें उसकी रिकॉर्डिंग पत्रकार के पास है, इस मामले में पत्रकार संघ द्वारा कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री गृहमंत्री जिला प्रशासन खातेगांव थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया जिसमें बड़ी संख्या में कन्नौद खातेगांव नेमावर के पत्रकार उपस्थित रहे, और उचित कार्यवाही करने की मांग की।