
रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
चौमू विधानसभा क्षेत्र चौमूं में विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नगर और देहात कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली बिलों में सरचार्ज के नाम पर की गई वृद्धि और पेयजल समस्या को लेकर आज उपखंड कार्यालय चौमूं में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उपखंड कार्यालय चौमूँ पर विधायक रामलाल शर्मा ने ज़िला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ को ज्ञापन सोंपा। विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में भाजपा नगर और देहात से सैकड़ो की संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे बाज़ी की गई और बिजली बिलों की प्रतियाँ जलाई गई। विधायक रामलाल शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार ने बिजली बिलों में सरचार्ज के रूप में अप्रैल माह में 45 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की और अब मई माह के बिलो में 52 पैसों की बढ़ोतरी सरचार्ज के रूप की जाएगी, जो सरकार द्वारा फ्री बिजली की झूठी वाहवाही लूटने के बाद आमजन के साथ एक छलावा है। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान है। साथ ही चौमूं विधानसभा में पेयजल की भयंकर समस्या बनी हुई है, परंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उक्त समस्याओं के समाधान को लेकर उपखंड कार्यालय चौमूं पर धरना प्रदर्शन किया गया है।
इस मोके पर पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, भाजपा कालाडेरा मण्डल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, नगर मण्डल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, बाँसा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, मण्डल महामंत्री जितेंद्र सिंह, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष आशीष दूसाद, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, पूर्व प्रधान महेश मीणा, सरपंच रमेश शर्मा, बाबूलाल गुर्जर, सुरेश गुलिया, हरदेव देवंदा, सुरेश सेनी, माँगीलाल शर्मा, पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा, गोपाल डेनवाल, पंचायत समिति सदस्य महेश यादव, जगदीश करिरा, सुरेश जांगीड, पार्षद गजेंद्र यादव, बाबूलाल यादव, संदीप शर्मा, किशोर गंगवाल, राहुल शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष योगेश यादव, अशोक सेनी, नानुराम पीपलोदा, बन्नालाल जाटावाली, बंशीधर मण्डल, मुकेश चोपड़ा, उपाध्यक्ष रामकरण कुमावत, नरोत्तम शर्मा, शंकर लाल जाट, सरवन मुनीम, रामलाल चोपड़ा, महामंत्री प्रकाश हाटवाल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष रोहिताश मीणा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष महेश योगी, कालूराम जी बड़बड़वाल, मंत्री रामजी हैंडपंप, सुल्तान गुर्जर, कजोड़ सामोता, राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश मेहता, तोफ़ान मीणा, राजेंद्र गुलिया, प्रशांत, जितेंद्र सेनी, हनुमान बागड़ा, ब्रजमोहन यादव, रमेश, राकेश शर्मा, मोहन यादव, कुंदन सिंह, धर्मेंद्र बंजारा, मुकेश शोकिल, राजेश चोपड़ा, सुभाष भार्गव, मालीराम विमलपूरा, भँवरलाल देवंदा, बाबूलाल राइ, शिव शर्मा, बाबूलाल नगलिया, बजरंग किरोड़ीवाल, सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।