ओडिशाब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Odisha News बेटे की लाठी मार से मां की मौत

रिपोटर पप्पु प्रसाद सिंह सुन्दरगड ओड़िशा
ओडिशा सुन्दरगड अवैध सराब का प्रचलन इस हद तक बढ़ रहा है कि हर एक दिन कोई ना कोई घटना प्रत्येक दिन विभिन्न अखबारों के पन्नों को कवर कर रहा है। सुंदरगढ़ जिले के हेमगीर थाने के ब्राह्मणी गांव में नशे के आदी बेटे ने अपने हीं मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे ब्राह्मणी गांव के धान लकड़ा 50 की पत्नी तुमा लकड़ा 50 और शंकर लकड़ा 32 के बीच कुछ बात को लेकर झगड़ा हो गई. इसी दौरान नशे में धुत पुत्र ने उठकर अपनी मां को घूंसे और लाठी से पीटा, इसी दौरान वह सुधबुध खो बैठा और अंत में झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर शंकर पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।