
रिपोर्टर महेंद्रपाल सिंह आनंद मानसा पंजाब
जालंधर जिमनी चुनाव में आप उम्मीदवार की जीत की खुशी में हलका विधायक प्रिंसिपल बुधराम जी की अगवाई में बुढलाडा में आप वर्कर की तरफ से बांटे लड्डू । एंकर -जालंधर लोकसभा जिमनी चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू की जीत की खुशी में बुढलाडा में हलका विधायक प्रिंसिपल बुधराम जी की अगवाई में पार्टी वर्करों ने लड्डू बांटे और जीत का जश्न मनाया। हलका विधायक प्रिंसिपल बुधराम ने मुख्यमंत्री भगवंत मान ,पार्टी सुप्रीम अरविंद केजरीवाल ,विधायकों , जिला प्रधानों,चेयरमैन और पार्टी वर्करों को जीत की बधाई दी । उन्होंने कहा है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होने से पंजाब के लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के कार्यों को मोहर लगा दी है । उन्होंने इसके लिए जालंधर लोकसभा हलके के सारे ही वर्करों को बधाई दी है।