
रिपोर्टर सुमित कुमार बैरवा बांदीकुई राजस्थान
संत फ्रांसिस स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी, धरना स्थल पर लगाए गए टेंट, विरोध के थाने के सामने चल रहा धरना, नारेबाजी जारी, मामले में वाल्मीकि समाज के साथ आई भीम आर्मी आरोपी मैथ्स टीचर की गिरफ्तारी धरना जारी रखने का ऐलान, फिलहाल आरोपी मैथ्स टीचर हे फरार, पुलिस प्रशासन ने की समझाइश, पहले दौरे की वार्ता विफल,कल स्कूल से जाने के बाद छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर करी आत्महत्या, परिजनों को मौके से मिला था सुसाइड नोट भी।