राज्यहरियाणा

Haryana News सुरेश कुमार स्टेशन मास्टर के निवास स्थान रेलवे रोड गली नंबर 6 में मंडल प्रधान हरिओम गर्ग की अध्यक्षता में बाबा श्याम का गुणगान किया गया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

श्री श्याम आस्था मंडल का साप्ताहिक संकीर्तन वार शनिवार को श्री श्याम आस्था मंडल के तत्वाधान में सुरेश कुमार स्टेशन मास्टर के निवास स्थान रेलवे रोड गली नंबर 6 में मंडल प्रधान हरिओम गर्ग की अध्यक्षता में बाबा श्याम का गुणगान किया गया ।इस अवसर पर आयोजको द्वारा बाबा श्याम का भव्य सुंदर दरबार सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। आस्था मंडल प्रवक्ता विनोद राव ने बताया कि आचार्य नवीन शास्त्री द्वारा मुख्य यजमान सुरेश यादव प्रवेश देवी से परिवार सहित मंत्र उच्चारण करके बाबा की जोत प्रचलित करवाई तथा गौरव म्यूजिकल ग्रुप के संगीतकार सुनील कुमार ने गणेश वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद शहर के प्रसिद्ध गायकारों द्वारा बाबा का गुणगान किया गया । प्रवेश यादव ने खाली झोली लेकर आयो, भावना तायल ने सुन सांवरे तेरे भरोसे मेरी नाव रे, पूनम भार्गव ने रखो सावरा अपना बनाई के,अनिल लक्खा ने बाबा की धमाल , विकास जांगिड़ ने बोल कान्हा बोल गलत काम कैसे हो गया , परमानंद वर्मा ने बाला जी जैसा कोई भगत नही संसार में, चेतन जिंदल ने पलके ही पलके बिछाएंगे,राजेंद्र सैनी ने कन्हैया ले चल परली पार

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button