राज्यहरियाणा

Haryana News कनीना क्षेत्र के गांव मोड़ी शांतिकुंज अनाथ आश्रम में मनाया वार्षिक महोत्सव

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

शनिवार को शांति कुंज अनाथ बेसहारा आश्रम मोड़ी में वार्षिकोत्सव पर बालाजी का रोट व सनातन वैदिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया इस शुभ अवसर पर सालासर के महंत श्रीराम पुजारी जी महाराज व मेहंदीपुर से श्री गोपाल दास जी महाराज का विशेष आशीर्वाद रहा, उन्होंने बताया मानव कल्याण के लिए यह संस्था बहुत ही उचित एवं सभ्य कार्य कर रही है, मानव जीवन में एक बेहतरीन मार्गदर्शन यहां से सीखने को मिलता है। श्रीराम पुजारी ने आशीर्वाद दिया की बालाजी महाराज की कृपा इस आश्रम पर सदा रहेगी। वही मुख्य अतिथि के बतौर पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामविलास शर्मा जी ने संस्था में आकर निरीक्षण किया एवं संस्था में रह रहे अनाथ बेसहारा का से पूछताछ की व उनका हाल जाना श्री रामविलास शर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा की मेरी तरफ से इस आश्रम में एक लाख का अनुदान वह विधायक सीताराम की तरफ से इस संस्था में एक लाख का अनुदान दिए जाने की घोषणा की और साथ में एक घोषणा की। जिला प्रमुख और जिला पार्षद के माध्यम से यहां पर पीडब्ल्यूडी रोड से आश्रम तक रोड बनवाने का बताया और रह रहे लोगों के लिए एक बड़ा हाल बनाने की घोषणा की। इसी दौरान अमेरिका से आए हुए डॉ लक्ष्मण प्रजापत, इंजीनियर राजेश यादव ने सनातन वैदिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस सनातन वैदिक पुस्तकालय में सनातन धर्म से जुड़ी हुई सभी किताबें पढ़ने को मिलेंगी, जिनमें मुख्यतः वेद, पुराण, ग्रंथ, गीता, रामायण और हिंदू धर्म से जुड़ी हुई सभी धार्मिक पुस्तकें यहां पर पढ़ने को मिलेंगी। निकटतम भविष्य में यह पुस्तकालय एक बड़ा रूप धारण करेंगी जो सनातन धर्म के लिए बहुत ही गौरवशाली होगा। आसपास के बच्चों के लिए यह ज्ञानवर्धक पुस्तकालय होगा जो बहुत ही सराहनीय रहेगा। इस दौरान आश्रम में रह रहे नेत्रहीन बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर जाने-माने बहुत सारे लोग उपस्थित रहे जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार, जिला पार्षद श्री शमशेर यादव, जिला पार्षद श्री डॉक्टर मणिपाल, जयपुर हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी से डॉ एसएस, मनोज मित्तल, कुरुक्षेत्र से आचार्य शिवम, कोथल से ब्रह्मदत्त आचार्य, अशोक और भी बहुत सारे गणमान्य लोग मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button