Uttarakhand News यें हसनपुर कल्याण पुर में जमील अहमद जो की पहले किसी और राज्य में रहता था जहाँ पर इनका रिकार्ड गलतविधि का था जिसके पश्चात जमील हसन पुर कल्याण पुर में समाज की जमीन पर अवैध रूप से घर बनाकर रहता है

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड
यें हसनपुर कल्याण पुर में जमील अहमद जो की पहले किसी और राज्य में रहता था जहाँ पर इनका रिकार्ड गलतविधि का था जिसके पश्चात जमील हसन पुर कल्याण पुर में समाज की जमीन पर अवैध रूप से घर बनाकर रहता है अगर प्रधान य अन्य व्यक्ति इनको बोलता है तो यें लड़ाई झगड़े क़े लिये तैयार रहते है में शासन व प्रशासन से मांग करता हूँ की जो भी वियक्ति समाज की जमीन पर कब्जा कर रहा है उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये इनमे सबसे अधिक जमनपुर नदी क़े पास और बायेखले, रामपुर चोई बस्ती शिवनगर सेलाकुई शासन व प्रशासन को कठोर कदम उठाने की अवश्यता है
इस प्रकार से बहारी लोग आकर यहाँ पर अवैध रूप से मकान बना रहें हैं सेलाकुई जमनपुर, सेलाकुई हरिपुर शंकरपुर ईद गाह चोई बस्ती शिवनगर सेलाकुई पूर्ण रूप से अवैध बस्ती बस रही हैं सिर्फ वोटो क़े लिये इन पर किसी भी प्रकार का कोई भी एक्सन नहीं ले रही राज्य सरकार को ठोस कदम उठाने की अवश्यकता हैं जिस प्रकार ढकरानी से नवाबगड में अतिक्रमण हटाया गया उसी प्रकार से जो अवैध रूप से पलोटिंग की जा रही हैं और मकान बिलकुल नदी में ही बना डाले?

Subscribe to my channel