
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
आगामी सात मई को गांव गहली में होने वाले जन सम्मान समारोह की सफलता के लिए जजपा नेताओं ने पूरी ताकत झौंकी हुई है। तपती गर्मी में भी जजपा नेतागण एकजुट होकर गांवों में दौरे कर समारोह में भीड़ जुटाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। सात मई को गहली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला आएंगे। इसी समारोह का निमंत्रण देने के लिए जजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र पटीकरा, रघुबीर सैनी, नगर पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा, नगर पार्षद संदीप भांखर, भोजराज नांगतिहाड़ी, सरदार गुरदीप सिंह, इश्य कुमार, युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव, दीपक यादव व प्रवीण कुमार आदि ने गांव हुडीना, रामपुरा, नांगतिहाड़ी एवं बड़कोदा गांवों का दौरा किया। यह जानकारी देते हुए जनसम्मान समारोह के संयोजक एवं जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इस जनसम्मान समारोह के प्रति लोगों में भारी जोश एवं उत्साह बना हुआ है तथा लोगों की उपस्थिति के हिसाब से बेहद कामयाब रहेगा। ग्रामीण दौरे में जजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने लोगों से जन सम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और कहा कि दुष्यंत चौटाला प्रदेशवासियों की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। इसलिए अब गहली का जन सम्मान समारोह भव्य सफल बनाना है। इसलिए इस बार कोई किसी प्रकार की कोर-कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए। सभी कार्यकर्ता अभी से सक्रिय होकर जमीनी स्तर पर कार्य में जुट जाएं और घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति को पार्टी से जोडऩे का प्रयास करें। इस मौके पर हुडीना के युवा सरपंच जसवंत सिंह यादव ने जजपा नेताओं को आश्वस्त किया कि गहली में जो आएंगे, उनमें बाहर से आने वाले लोगों में सबसे ज्यादा संख्या हुडीना गांव के लोगों की होगी। इस मौके पर महीपाल यादव, सतपाल यादव, पूर्व सरपंच नरेश रामपुरा आदि ने भी दल-बल समेत जनसम्मान समारोह में पहुंचने का आश्वासन दिया।