राज्यहरियाणा

Haryana News जय श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट रात्ता ने किया नेट जेआरएफ उतीर्ण परीक्षार्थी का किया सम्मान

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

क्षेत्र के गाँव रात्ता के कमल सिंह पुत्र सुमेर सिंह के दत्तक पुत्र सचिन यादव ने जेआरएफ नेट की परीक्षा 99.88 % से उतीर्ण की। सचिन ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ से की है। उसने बताया कि पिता कृषक और माता गृहणी है। इस उपलब्धी पर सचिन ने अपना पूरा श्रेय गुरुजनों, दादा सुमेर सिंह ,माता-पिता को दिया। आज इस उपलब्धि के अवसर पर जय श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट रात्ता की ओर से सचिन को ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह भेंट कर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राम किशन,रामानन्द शर्मा,धर्म चंद शर्मा रमेश मास्टर् ,ट्रस्ट के संरक्षक भगवान सिंह,प्रधान राजकुमार,सचिव मुकेश शर्मा,लेखाकार अजय,सतीश मास्टर्,अनूप, दीपेश गाँव के गणमान्य लोगों के साथ ट्रस्ट के युवा साथी और प्यारे प्यारे बाल गोपाल मौजूद थे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button