
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
क्षेत्र के गाँव रात्ता के कमल सिंह पुत्र सुमेर सिंह के दत्तक पुत्र सचिन यादव ने जेआरएफ नेट की परीक्षा 99.88 % से उतीर्ण की। सचिन ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ से की है। उसने बताया कि पिता कृषक और माता गृहणी है। इस उपलब्धी पर सचिन ने अपना पूरा श्रेय गुरुजनों, दादा सुमेर सिंह ,माता-पिता को दिया। आज इस उपलब्धि के अवसर पर जय श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट रात्ता की ओर से सचिन को ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह भेंट कर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राम किशन,रामानन्द शर्मा,धर्म चंद शर्मा रमेश मास्टर् ,ट्रस्ट के संरक्षक भगवान सिंह,प्रधान राजकुमार,सचिव मुकेश शर्मा,लेखाकार अजय,सतीश मास्टर्,अनूप, दीपेश गाँव के गणमान्य लोगों के साथ ट्रस्ट के युवा साथी और प्यारे प्यारे बाल गोपाल मौजूद थे ।