Uttar Pradesh News विद्युत शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग से 18, बीघा गेहूं जला

रिपोर्टर अर्जुन कुमार अयोध्या उत्तर प्रदेश
बाबा बाजार थाना क्षेत्र के मीरमऊ में शनिवार की दोपहर 12 बजे को बिजली के तार पर पंछी बैठने से शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे लगभग 15 किसानों की करीब 18बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी भी पहुंची उसके विद्युत कर्मी नेवरा फीडर लाइनमैन समर बहादुर , राम करन,मनीराम, बफाती, आदि टीम मौके पर पहुंची ।मौके पर ग्राम प्रधान परवेज हुसैन, ग्रामीण किसान, कासिम ,अकलीम फिरोज अहमद जुनैद रफीउल्लाह समीम, इसराइल ,साहब लाल बाबा बाजार न्यूज रिपोर्टर सोनू, अर्जुन कुमार अन्य व लेखपाल व तहसील प्रशासन आदि मौके पर पहुंचे ।
बता दे कि शनिवार के सुबह में करीब दोपहर 12बजे विद्युत उपकेंद्र बाबा बाजार से नेवरा फीडर की सप्लाई चालू की गई। उसी के कुछ देर बाद धू-धू कर गेहूं की फसल जलने लगी। जैसे ही मीरमऊ से ग्रामीण दौड़कर आग बुझाते, तब तक मीरमऊ गेंहू के खेत मे आग पकड़ ली। जिसमें से मीरमऊ व माथा नेवादा के पीड़ित किसान जैसे मो. मोहम्मद अकलीम सुलेमान मुर्शीदा अकरम मोबीन अहमद हयात अली अनीश खान घसीटे शीतला प्रसाद जगन नबी अहमद हामिद अली मनबोध रामफेर पतिराज छोटी राम लखन छोटी बृजेश मनबोध साहेब लाल मनबोध मोहम्मद शफी तौफीक कुमार आदि के खेत की फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने पुलिस एवं अग्नि शमन विभाग को दूरभाष से सूचना देकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग करने की जानकारी दी। लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद भी थाना बाबा बाजार पुलिस व केवल 112 नंबर के प्रभारी फारूख खान व चालक बृजेश यादव ही मौके पहुंचे। उसके बाद अग्नि शमन यंत्र पहुंचने से पहले ही किसानों ने किसी तरह से लाठी डंडे से पीट-पीटकर व पानी डालकर आग पर काबू पाया।ग्रामीण किसान का 18 बीघा गेंहू जलकर राख हो गया जल रहा है। जिससे पास में खड़ी फसल के जलने का अंदेशा अभी भी बना हुआ है।।


Subscribe to my channel