मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशसंत नगर – मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप का देश भक्ति गीत संगीत का 36वाँ कार्यक्रम एस जी हेरिटेज होटल संत हिरदाराम नगर में 26 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चला जिसमें 40 कलाकारों ने देश भक्ति गीत संगीत का समा बांधा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील वासवानी जी पूर्व अध्यक्ष आवास संघ मध्य प्रदेश शासन विशेष अतिथि हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब कर्नल नारायण पारवानी बसंत चेलानी सचिव संस्कार पब्लिक स्कूल एवं लक्ष्मणदास आसवानी संचालक एस हेरिटेज होटल रहे। खचाखच भरे हाल में मुख्य अतिथि सुशील वासवानी ने अपने संबोधन में ग्रुप के संचालक एवं पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई दी एवं संगीत को जीवन की रेखा बताया हीरो हिंदू ने भी ग्रुप की पूरी टीम को बधाई दी कर्नल नारायण पारवानी ने कहा कि ग्रुप द्वारा हर साल देश भक्ति गीतों का इतना शानदार कार्यक्रम रखा जाता है उसके लिए रामचंद सभनानी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी एवं ऐसे कार्यक्रम स्कूलों में रखने का सुझाव दिया ताकि बच्चों मै देश प्रेम की भावना जागृत हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने वरिष्ठ सिंगर बीनू यादव को बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड दिया गया । कार्यक्रम मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप के संचालक रामचंद सभनानी उप संचालक आयोजक अशोक आडवानी एवं कार्यक्रम की एंकरिंग रोशनी मोहनानी ने की। कार्यक्रम में उप संचालक सुरेश तनवानी एवं उप संचालक सी के जेठानी जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम कई नागरिक उपस्थित थे मुख्य रूप से आसुदोमल लाछवानी, दिलीप आसूदानी ,हरीश सबनानी ,रिंकू खूबचंदानी, अर्जुन गंगवानी उपस्थित थे।गायकों मै मुख्य रूप से रमेश जनयानी, सुरेश तनवानी ,सी के जेठानी रामचंद सभनानी अशोक आडवानी, के एल मोटवानी, अनिल मोती रमानी, नरेश पेसवानी ,रोशनी मोहनानी ,मधु मोहनानी रोशनी तनवानी ,सेवक आहूजा, हरनाम पेसवानी, अमर रमानी ,बीनू यादव, हरीश सावलानी ,एडवोकेट राजू जाट अशोक चंचलानी, राजू दादलानी ,खूबचंद मोहनानी ,जेठानंद तेजवानी, बलराम चढ़ार ,शोभा लहरिया, आर के खेरिया ,घनश्याम माखीजानी ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, लालसिंग ,ऊषा गिदवानी, रमन यादव रहे। कार्यक्रम का आभार उप संचालक सुरेश तनवानी ने व्यक्त किया।




Subscribe to my channel