बजरंग सेना समिति ने 77वें गणतंत्र दिवस की दी देशवासियों को शुभकामनाऐं

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
संत नगर – बजरंग सेना समिति द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी देशवासियों को हार्दिक हार्दिक बधाईयॉं एवं शुभकामनाऐं दी।बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने उदबोधन देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। साथ ही भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था। इस वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। समिति के महेश खटवानी ने बताया कि भारत में हर साल छब्बीस जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़ी धूम.धाम से मनाया जाता है। ये दिन इसलिए खास है क्योंकि इस दिन उन्नीस सौ पचास में देश का संविधान लागू हुआ था। पंद्रह अगस्त उन्नीस सौ सैंतालीस देश आजाद जरूर हुआ लेकिन तब तक भारत के पास अपना संविधान नहीं था। असली आजादी तब पूरी हुई जब देश अपने बनाए कानूनों से चलने लगा।बधाई देने वालो में बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, महेश खटवानी, जीतू शिवनानी, सचिव राजकुमार धानुक, रमेश कुमार तोलानी, बृज किशोर सेन एडवोकेट, वी.के.नाथानी, राजेश केवलानी, हनी देवानी, शमी गंगवानी, खेमचंद निहचलानी, नरेन्द्र, महेश आदि शामिल है।




Subscribe to my channel