ब्रेकिंग न्यूज़

झारखंड में शहरी सत्ता का रण: 48 नगर निकायों में 23 फरवरी को मतदान, 27 को नतीजे

👉नगर निकाय चुनाव 2026 का शंखनाद, झारखंड के 48 शहरी निकायों में होगा मतदान

👉शहरी सरकार के लिए चुनावी बिगुल, 23 फरवरी को वोटिंग, 27 को मतगणना

👉झारखंड नगर निकाय चुनाव की घोषणा, गैर-दलीय चुनाव में दलों की सक्रियता तेज

👉फरवरी में तय होगा शहरी सत्ता का भविष्य, निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

रांची।

झारखंड में शहरी सरकार के गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड ने नगर निकाय आम चुनाव 2026 की घोषणा करते हुए चुनाव कार्यक्रम सार्वजनिक कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि राज्य के 48 नगर निकायों में 23 फरवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा, जबकि 27 फरवरी 2026 को मतगणना संपन्न होगी।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन 48 नगर निकायों में 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी, वहीं मतगणना 27 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

👉नामांकन से लेकर चुनाव चिह्न तक की पूरी समय-सारिणी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक—

28 जनवरी 2026 से अधिसूचना जारी होकर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी

29 जनवरी से 4 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे

5 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी

6 फरवरी नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी

7 फरवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे

👉गैर-दलीय चुनाव, लेकिन सियासी रंग पूरी तरह हावी

हालांकि नगर निकाय चुनाव गैर-दलीय आधार पर कराए जाएंगे, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), भाजपा, कांग्रेस समेत सभी प्रमुख दल अपने-अपने समर्थित उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की रणनीति बना चुके हैं। शहरी क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने के लिए दलों ने पर्दे के पीछे से पूरी ताकत झोंक दी है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह चुनाव आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले ‘सेमीफाइनल’ की भूमिका निभाएगा, जिसके नतीजे झारखंड की शहरी राजनीति की दिशा और दशा तय करेंगे।

👉हाईकोर्ट के निर्देश और राज्यपाल की मंजूरी

गौरतलब है कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहले ही इस चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दे चुके हैं। साथ ही झारखंड हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि नगर निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूरी की जाए। इसी कारण फरवरी माह में चुनाव कराए जा रहे हैं।

👉प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा तैयारियां तेज

चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य के शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू मानी जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस और चुनाव से जुड़े अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की तैयारी, ईवीएम प्रबंधन और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर लगातार बैठकों में जुट गए हैं।

वहीं संभावित प्रत्याशी भी वार्डों और मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान तेज कर चुके हैं।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button