*बकेवर क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत, चार घायल — नगला खांद एक युवक जिला अस्पताल रेफर*

बकेवर
थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना के पास भोगनीपुर नहर झाल पुल के सामने स्थित महिपालपुर गांव के निकट शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ढकाताल, बकेवर निवासी विमल कुमार राजपूत ने बताया कि वे लखना स्थित कालिका मंदिर में पूजा कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान भोगनीपुर नहर की पटरी पर महिपालपुर गांव के सामने एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार विकास पुत्र रामनजर, राघवेंद्र सिंह पुत्र राकेश और अंकुश पुत्र उदयवीर सिंह (तीनों निवासी ढकाताल, बकेवर) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को 50 शैय्या अस्पताल बकेवर पहुंचाया गया।
अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप गुलाटी एवं चिकित्सक अजय मौर्या ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। विकास कुमार के सिर व कंधे में गंभीर चोटें होने के कारण उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उधर, दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार कहारान मुहाल, लखना निवासी गोपाल पुत्र धर्मेंद्र भी हादसे में घायल हो गए, जिन्हें परिजन उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां उनका इलाज किया गया।



Subscribe to my channel