*कलेक्ट्रेट में विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा, कई विभागों को कड़े निर्देश: प्रभारी मंत्री*

इटावा
कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में शनिवार को प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत स्वयं सहायता समूह की दीदियों के सम्मान तथा छात्रों को लैपटॉप वितरण से हुई, जिससे आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य का संदेश दिया गया।

मंत्री ने अपराध नियंत्रण, किसानों की समस्याएं, गरीबों के अधिकार, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली पानी, सड़क एवं पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही सच्चा सुशासन है।

ठंड के मौसम को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों व मंदिरों के आस पास जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण, अलाव एवं रैन बसेरों की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। मंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण के साथ त्वरित राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग की उपलब्धियां
पुलिस विभाग की समीक्षा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत भूमाफियाओं की कुर्की की गई है। अवैध शस्त्र मामलों में गिरफ्तारी हुई तथा 254 मामलों में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में 215 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, जबकि वाहन चोरी के मामलों में 75 चोरी के वाहन बरामद किए गए।साइबर अपराध के तहत 202 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कराए गए। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 341 बालिकाओं एवं महिलाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। जनसुनवाई के प्रभावी निस्तारण में इटावा जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को इटावा में पूरी संवेदनशीलता के साथ ज़मीन पर उतारा जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ अन्नु गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद, उप कृषि निदेशक आर.एन. सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Subscribe to my channel