सड़क हादसा –शादी से पहले पहली मुलाकात बनी दर्दनाक आखरी मुलाकात
-
- 💥 *सड़क हादसा-शादी से पहले,पहली मुलाक़ात बनी दर्दनाक आख़िरी मुलाक़ात*
नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम करकेली के पास बने बन्ना नाला क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 4 बजे हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। हादसे में युवती मुकुम सोनी निवासी मैहर की मौत हो गई, जबकि युवक सत्यप्रकाश सोनी निवासी अनूपपुर सुरक्षित बताया जा रहा है।सूत्रों की माने तो युवती कुमकुम दोपहर में मैहर से सड़क मार्ग द्वारा उमरिया बस स्टैंड पहुंची थी,जहाँ उसकी मुलाकात सत्यप्रकाश से हुई।बताया जाता है कि युवक अपने मामा के घर ग्राम पिनोरा आया हुआ था और वहीं से प्रेमिका से मिलने उमरिया पहुँचा था।दोनों की शादी मार्च माह में तय थी।मुलाक़ात के बाद दोनों बाइक से पाली की ओर जा रहे थे,तभी बन्ना नाला के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी कुमकुम सड़क पर गिर पड़ी।बाइक चालक सत्यप्रकाश को युवती के गिरने की जानकारी कुछ दूरी जाने के बाद हुई।जब वह वापस लौटा, तो कुमकुम गंभीर रूप से मृत अवस्था मे पड़ी थी।घटना की भयावहता और घबराहट में युवक इतना टूट गया कि पहले उसने युवती को पहचानने से ही इंकार कर दिया। बाद में पूछताछ और लोगों के समझाने पर उसने पूरी घटना बताई।ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है



Subscribe to my channel